ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथों सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार के साथ ही भारत ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है। इस हार के बाद टीम के सीनियक खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट भविष्य को लेकर सवाल भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने भी आया, जिसका उन्होंने मीडिया के सामने जवाब दिया।
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि, खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन सुधारने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। मैं हमेशा चाहता हूं कि, सभी खिलाड़ी, अगर उपलब्ध हों, तो घरेलू क्रिकेट जरूर खेलें। यह रेड बॉल क्रिकेट में खुद को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।
Comments (0)