Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर युवा खिलाडी ईशान भक्ति में डूबे हुए नजर आए। बिहार के लाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास फोटो शेयर की है, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है।
बर्थडे पर भक्ति में डूबे ईशान किशन
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपने जन्मदिन के मौके पर पूजा-पाठ में भी मग्न दिखे। बर्थडे के मौके पर ईशान साईं बाबा की पूजा करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि, इन तस्वीरों को ईशान किशन ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट पर कमेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने 'ओम साईं राम' लिखा है।
ईशान किशन 26 साल के हैं।
ईशान किशन ने साईं बाबा का लिया आशीर्वाद
बहुत समय से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल, कहीं न कहीं ईशान ने पिछले साल अपनी मनमानी करने के चक्कर में BCCI से भी पंगा ले लिया था, इसलिए नियमों की अनदेखी और घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण बोर्ड ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए इस साल उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। किशन ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले।
ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था
हालांकि, ईशान किशन की खामियां और गलतियों के साथ-साथ टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए उनकी वापसी इतनी आसान नहीं होगी, इसलिए उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा। वहां अच्छा परफॉर्म करने के बाद ही ईशान फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं। ईशान किशन 26 साल के हैं। आपको बता दें कि, ईशान किशन की पहचान आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में है। झारखंड से घरेलू मैच खेलने वाले बिहार के लाल किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था।
Comments (0)