भारत और श्रीलंका की टीम नए नेतृत्व के साथ टी20 मैच की शरुआत करने जा रही है। जहां टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है तो श्रीलंका टीम का नेतृत्व चरिथ असलांका करेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया और श्रीलंका टीम में कोच भी नए हैं और अग्निपरीक्षा भी नई है। भारतीय टीम को पहली बार पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर कोचिंग दे रहे हैं और श्रीलंका के पास भी पूर्व कप्तान और ओपनर सनथ जयसूर्या होंगे।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
आपको बता दें कि, पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टी20 मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का प्रसारण सोनी टीवी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा भारत बनाम श्रीलंका की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
आज से शुरु होगी सूर्या की नई पारी
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी के साथ भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज यानी की शनिवार से यहां शुरू होने वाली 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में अपनी विशेष छाप छोड़ने की कोशिश करेगी। बता दें कि, गंभीर मुख्य कोच के रूप में जबकि सूर्यकुमार छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे।
भारत की टीम इस प्रकार हैं-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार हैं-
दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे।
Comments (0)