पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है। कुश्ती में 21 साल के अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर कांस्य जीता।
अमन सहरावत ने कांस्य पदक अपने दिवंगत माता-पिता और भारत को समर्पित किया। उन्होंने मुकाबला जीतने के बाद कहा, 'मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं पहलवान बनूं। वे ओलंपिक के बारे में कुछ नहीं जानते थे, लेकिन चाहते थे कि मैं देश के लिए पदत जीतूं। मैं यह पदक अपने माता-पिता और देश को समर्पित करता हूं।' बता दें, अमन जब 11 साल के थे, तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया।
अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में कांस्य मेडल दिलवाया. मेडल जीतने की खुशी में पीएम मोदी ने अमन सहरावत को बधाई दी.
अमन सहरावत ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के सातवें पहलवान बन गए हैं। इससे पहले केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और रवि दहिया यह कारनामा कर चुके हैं।
Comments (0)