इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( IPL 2025 ) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा ऐलान किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मेंटर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान गोयनका ने फ्रैंचाइजी में LSG के कप्तान केएल राहुल के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया।
केएल राहुल LSG छोड़ेंगे या होंगे रिटेन ?
आपको बता दें कि, पिछले सीजन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि, लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिटेन करने के मूड में नहीं है। लेकिन अब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजीव गोयनका ने कहा कि, मैं अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG परिवार का अहम और अभिन्न हिस्सा हैं। वहीं अब संजीव गोयनका के बयान के बाद पूरी तस्वीर ही बदल गई है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि, अगर राहुल को एलएसजी रिटेन करती हैं तो क्या वह टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं।
IPL 2022 से हैं टीम के कप्तान
IPL 2022 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इस सीजन LSG की टीम का गुजरात टाइटन्स के साथ टूर्नामेंट डेब्यू हुआ था। बतौर कप्तान केएल राहुल अपनी टीम को लगातार 2 बार IPL के प्लेऑफ तक पहुंचाने में कामयाब रहे लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके। लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने से पहले राहुल तीन आईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। केएल का IPL में साल 2013 में डेब्यू हुआ था।
Comments (0)