IPL सीजन 18 का मेगा ऑक्शन सामने है। इसी को लेकर सभी फैन्स के दिल और दिमाग में एक ही सवाल और जिज्ञासा है कि, क्या इस सीजन रोहित शर्मा IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही खेलेंगे या नहीं। वहीं सूत्रों की माने तो इस बार हिटमैन किसी नई टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं।
रोहित के लिए टीम के मालिकों के बीच वॉर होने वाला है
वहीं भारत के पूर्व दिग्गज ऑलरांउडर इरफान पठान का तो ये मानना है कि, जंग होगी जंग...रोहित के लिए टीम के मालिकों के बीच वॉर होने वाला है... bidding war होगी” रोहित के लिए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि, रोहित शर्मा अपने साथ एक खास चीज लेकर आते हैं और वो है “कप्तानी का अनुभव”हर टीम चाहेगी की उनके पास रोहित जैसा कप्तान हो। इसके अलावा टीमों को एक बड़ा ऐडवांटेज ये मिलने वाला है कि उन्हें “हिन्दुस्तानी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर मिलेगा, जिसकी वजह से वह IMPACT PLAYER RULE का बेहतरीन इस्तेमाल कर पाएंगे...और साथ ही विदेशी खिलाड़ियों का रोटेशन जरूरत के मुताबिक कर पाएंगे और इस मजबूरी से निजात भी पा लेंगे कि एक विदेशी खिलाड़ी को बदल नहीं सकते क्योंकि वो कप्तान हैं।रोहित शर्मा फिट है तो मामला हिट है
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलरांउडर इरफान पठान ने आगे कहा कि, हर किसी के दिमाग में फिलहाल एक और दिलचस्प सवाल चल रहा है। क्या अब से लेकर ऑक्शन तक होने वाले मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन उनके दाम को ऊपर या नीचे कर सकता है ? इस पर भी इरफान का नजरिया बिल्कुल साफ है, नहीं बिल्कुल नहीं...हम सबको मालूम है हिटमैन बल्ले से क्या कर सकते हैं हां, एक बात है, जिस पर हर किसी की नजर होगी और वो फिटनेस...रोहित शर्मा फिट है तो मामला हिट है।ये टीमें रोहित पर लगाएंगी दाव
दिल्ली कैपिटल्स
लखनऊ सुपरजायंट्स
आरसीबी
सनराइजर्स हैदराबाद
पंजाब किंग्स
Comments (0)