भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन को चुना है। जिसमें से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऐसे खिलाड़ियों को बाहर रखा है जिनके नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। हालांकि गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी और विराट कोहली को रखा है। बता दें कि, गंभीर की ये ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन अब फैंस को काफी चौंकाने वाली लग रही है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। वहीं दूसरी तरफ मौजूदा समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी गंभीर की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा गंभीर ने भारत के महान पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी अनदेखा किया है।
इन खिलाड़ियों को किया शामिल
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नंबर तीन और चार के लिए पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को चुना है। इसके अलावा नंबर 5 और 6 के लिए विराट कोहली और युवराज सिंह पर भरोस जताया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी को चुना है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों में अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। गंभीर ने तेज गेंदबाजों के रूप में जहीर खान और इरफान पठान को शामिल किया है।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, आर अश्विन, जहीर खान और इरफान पठान।
Comments (0)