टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में रोहित की सेना 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 208 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। हिटमैन ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया हैं।
इस मामले में रोहित ने अजरुद्दीन को छोड़ा पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 छक्के लगाकर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मो. अजरुद्दीन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा अब बतौर भारतीय कप्तान भारत के बाहर यानी विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और हिटमैन ने मो. अजरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि, अजरुद्दीन ने बतौर भारतीय कप्तान भारत के बाहर कुल 40 छक्के लगाए थे, लेकिन रोहित शर्मा अब 42 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल गए।भारत के बाहर भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा वनडे छक्के
82 – सौरव गांगुली
61 – एमएस धोनी
42 – रोहित शर्मा
40 – एम अजहरुद्दीन
36 – विराट कोहली
20 – सचिन तेंदुलकर
Comments (0)