वेस्टइंडीज में होने वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 29 अगस्त 2024 से होगी। नए सीजन के शुरू होने से ठीक पहले सेंट लूसिया किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा है।
क्लासेन इस सीजन हिस्सा नहीं लेंगे
मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निजी कारणों के चलते इस टी20 लीग में इस सीजन हिस्सा नहीं लेंगे। सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने हेनरिक क्लासेन के बाहर होने पर उनकी जगह रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि, किंग्स ने पिछले सीजन में लीग स्टेज के बाद तीसरे स्थान पर खत्म किया था और फिर एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ उनके सीजन का अंत हुआ था।
साइफर्ट ने किया क्लासने को रिप्लेस
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की जगह पर अब आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन में सेंट लूसिया किंग्स टीम की तरफ से न्यूजीलैंड टीम के आक्रामक बल्लेबाज टिम साइफर्ट खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि, साल 2020 में साइफर्ट ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेला था जिन्होंने उस सीजन खिताब को भी अपने नाम किया था। वहीं क्लासेन के अलावा अन्य टीमों में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।
Comments (0)