टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए। भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर नए मुख्य कोच बने, जबकि युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को नया टी20 कप्तान मिला। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं गंभीर के साथ बोलिंग कोच, फील्डिंग कोच और बल्लेबाज कोच भी नए बनाए गए हैं। वहीं आज भारत के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान हैड कोच गंभीर भी साथ रहे।
मोहम्मद शमी की वापसी पर गंभीर
टीम इंडिया के हैड कोच गौतम गंभीर ने पत्रकारों से कहा कि, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। हमारा अगला टेस्ट 19 सितंबर को है। हमेशा यही लक्ष्य था कि, उन्हें तब वापसी करने के लिए कहा जाएगा। क्या वह उस समय तक फिट होकर टीम में आ पाएंगे, इसको लेकर मुझे एनसीए के लोगों से बातचीत करनी होगी।
अपने सहयोगी स्टाफ पर गौतम गंभीर
इसके साथ ही गंभीर ने अपने सहयोगी स्टाफ के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि, हम अभी तक अपने सपोर्ट स्टाफ को अंतिम रूप नहीं दे सके हैं। लेकिन रयान (टेन डेस्काटे) और अभिषेक (नायर) जैसे लोगों के साथ मैंने काम किया है। गंभीर आगे बोले - मुझे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इनके बारे में कुछ अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं।
गिल की नेतृत्व भूमिका पर अगरकर
वहीं टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि, शुभमन गिल वह व्यक्ति हैं जिनके बारे में हमें लगता है कि, वह तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं। पिछले एक साल में उन्होंने क्वालिटी खेल दिखाया है। ऐसा हम ड्रेसिंग रूम से भी सुनते हैं। गिल में कुछ अच्छे नेतृत्व गुण दिखाए हैं। अजीत ने आगे कहा कि, हम उन्हें लीडरशिप अनुभव देने का प्रयास करना चाहते हैं, हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह आगे भी इस रोल में दिखेंगे या नहीं।
Comments (0)