पाकिस्तान में 2025 में ICC वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। जिसको लेकर PCB ने तैयारियां भी करना शुरु कर दी है। पाक के सभी ग्राउड की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाक भेजने से साफ इंकार कर दिया है।
BCCI ने PCB को हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया
भारत सरकार का कहना है कि, आतंकवाद और खेल एक साथ नहीं चल सकते। BCCI ने PCB को हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है। वहीं इस मामले पाक-भारत के पत्रकारों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलने लगी है। वहीं अब इस मसले पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि, पाकिस्तान खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है और टीम इंडिया को यहां नहीं आना चाहिए।
क्या भारतीय टीम को पाक जाना चाहिए ?
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने बयान में आगे कहा कि, मैं BCCI और भारत सरकार के फैसले से सहमत हूं क्योंकि पाकिस्तान में अभी हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का यहां आकर खेलना सुरक्षा के लिए लिहाज से सही नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी देश के लिए उसके खिलाडिय़ों की सुरक्षा सबसे अहम होती है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है।
क्या PCB हाइब्रिड मॉडल को तैयार होगा ?
दानिश कनेरिया यही नहीं रुके आगे कहा कि, मेरा मानना है कि, PCB को आखिर में हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि, आप देखना भारतीय टीम अपने मैच यूएई या श्रीलंका में ही खेलेगी। BCCI सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड है और उसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।
Comments (0)