टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए। भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर नए मुख्य कोच बने, जबकि युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को नया टी20 कप्तान मिला। हालांकि, कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए गए। इन सभी मामलों को लेकर नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोच बनने के बाद यह उनका पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा।
विराट, रोहित के भविष्य पर गंभीर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों के द्वारा कोच गंभीर से रोहित-विराट के भविष्य के बारे में सवाल किया गया तो गौतम गंभीर इसका जवाब देते हुए कहा कि, रोहित और विराट ने दिखाया है कि, वह बड़े मौकों पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह वनडे विश्व कप 2023 हो या टी20 विश्व कप 2024। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि, इन दोनों में खूब क्रिकेट बची है। चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दोनों काफी मोटिवेटेड होंगे।
...तो 2027 विश्व कप दूर नहीं है
टीम इंडिया के हैड कोच गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि, उम्मीद है अगर वे ( रोहित-विराट ) अपनी फिटनेस जारी रख सके तो 2027 विश्व कप दूर नहीं है। कह नहीं सकता कि, विराट और रोहित में कितना क्रिकेट बचा है, ये सिर्फ वो दोनों फैसला कर सकते हैं। उन्हें यह फैसला करना है कि, वह टीम को अपना कितना योगदान दे सकते हैं, क्योंकि आखिरकार टीम को कामयाब बनाना है। लेकिन दोनों में अभी खूब क्रिकेट बची है। दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं।
Comments (0)