महिला टी20 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में भारतीय प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब अच्छे प्रदर्शन का इनाम भारतीय महिला प्लेयर्स को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की आईसीसी टी20 रैंकिंग में बढ़ोत्तरी हुई है।
मंधाना ने फाइनल में लगाया था अर्धशतक
आपको बता दें कि, महिला टी20 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को छोड़कर बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। मंधाना ने शानदार 60 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही टीम सम्मानजक स्कोर तक पहुंच पाई थी। जब नेपाल के खिलाफ मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को रेस्ट दिया गया था। तब स्मृति मंधाना ने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। अब मंधाना को महिलाओं की आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके 743 रेटिंग अंक हैं।
टॉप-10 में इकलौती भारतीय महिला प्लेयर
स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में इकलौती भारतीय महिला प्लेयर शामिल हैं। मंधाना के अलावा भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा 11वें नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि, शेफाली के 631 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर 16वें नंबर पर मौजूद हैं। उनके 607 रेटिंग अंक हैं और उन्हें पांच स्थान का नुकसान हुआ है।
रेणुका सिंह को रैंकिंग में दिखा दम
महिलाओं की आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को तगड़ा फायदा हुआ है। रेणुका चार स्थान फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके इस समय 722 रेटिंग अंक हैं। महिला एशिया कप 2024 में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में 7 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इंग्लैंड की सोफी एस्सेलेटोन टॉप पर हैं जबकि भारत की ही गेंदबाज दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। दीप्ति के 755 रेटिंक अंक हैं।
Comments (0)