स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में जीत का चौका लगा दिया है। आपको बता दें कि, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे। वहीं जवाब में आरसीबी ने 10 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
शेफाली वर्मा ने खेली 62 रनों की पारी
आपको बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा लूसी हेमिल्टन ने 36 रनों की तूफानी पारी खेल दिल्ली को 166 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी।
इतिहास रचने से चूकीं स्मृति मंधाना इसके बाद दिल्ली से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस केवल एक रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना ने 61 गेंद में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वो 4 रन और बना लेतीं तो वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन जातीं। कप्तान मंधाना के अलावा जॉर्जिया वॉल ने नाबाद 54 रन बनाए।
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर RCB
RCB ने WPL 2026 में अभी तक अपने चारों मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ बेंगलुरु की टीम टेबल में टॉप पर मौजूद है।
4 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है।
गुजरात जायंट्स के भी 4 अंक हैं।
यूपी वॉरियर्स चौथे स्थान पर है और वो भी 4 अंक बटोर चुकी है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अभी केवल 2 अंक हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
Comments (0)