फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) टेक्स्टअपडेट के लिए अलग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रही है। यह मेटा के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया है। यह रहस्यमयी सूचना ऐसे समय में सामने आई है जब ऑनलाइन मीडिया में ऐसी अफवाहें हैं कि मेटा ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना खुद का प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है।
Facebook-parent Meta planning to launch Twitter rival
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/3XEGpNU601#Twitter #Facebook #ElonMusk #MarkZuckerberg #instagram pic.twitter.com/x64YOlZNTr
लांच की समयसीमा को लेकर नहीं की कोई बात
मेटा (Meta) प्रवक्ता ने नए प्लेटफार्म के स्वरूप एवं इसे लांच करने की समयसीमा को लेकर विस्तार से कुछ नहीं बताया है। हालांक, उसने कहा कि अभी एक ऐसे प्लेटफार्म की गुंजाइश है जहां क्रिएटर्स और बड़ी हस्तियां समय-समय पर अपनी जानकारियां साझा कर सकें। प्रवक्ता ने कहा, "हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग डीसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क लांच करने की संभावना तलाश रहे हैं।"
नकारात्मक कारणों से चर्चा में ट्विटर
तकनीकी खामी से लेकर कर्मचारियों की छंटनी तक कई नकारात्मक कारणों से हाल के दिनों में ट्विटर चर्चा में रहा है। ऐसे समय मेटा (Meta) की यह तैयारी उसके लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। अरबपति एलन मस्क के अक्टूबर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से प्रभावशाली वेबसाइट को आउटेज और छंटनी सहित कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
Meta ने दिया बड़ा बयान
कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम मानते हैं कि एक अलग स्थान के लिए एक अवसर है जहां रचनाकार और सार्वजनिक हस्तियां अपनी रुचियों के बारे में समय पर अपडेट साझा कर सकते हैं।" कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मेटा का यह नया ऐप ऐसी तकनीक का प्रयोग करेगा, जो इसको अन्य नेटवर्क मास्टोडन तथा दूसरे प्लेटफार्मों के साथ इंटरऑपरेबल होने होगा।
आईफोन पर अब सुन सकेंगे क्लासिकल म्यूजिक, इस तारीख को लॉन्च होगा Apple Music Classical ऐप
Comments (0)