Tech: भारत सरकार ने सोशल मीडिया (Social Media) से जुड़े 100 अंकाउंट्स को बैन कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि आईटी मंत्रालय ने 1,643 यूजर जेनरेटेड यूआरएल (URL) को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसमें वेबसाइट,वेबपेज, पोस्ट और सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार इन चैनलों को गलत सूचना फैलाने के आरोप में ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा 5 टीवी चैनलों पर अस्थाई रूप से बैन लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 2009 से अब तक 30 हजार से अधिक वेबसाइटों, सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट को ब्लॉक किया है।
इतने अकाउंट हुए बैन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक किए गए चैनलों में 104 यूट्यूब चैनल और 5 टीवी चैनल शामिल हैं। साथ ही 45 वीडियो, 4 फेसबुक अकाउंट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, 5 ट्विटर अकाउंट और 6 वेबसाइट्स को भी ब्लॉक किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में फिर से जरूरत पड़ी तो सरकार इस तरह के एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी।
इस अधिनियम के तहत ह्ई कार्रवाई
यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत की गई है। इनमें से कई चैनलों को भारत की नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते ब्लॉक किया गया है। बता दें कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फेक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों को फेक न्यूज फैलाने के लिए जिम्मेदार बताया था। अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में संसद के एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने साल 2009 से अब तक 30,417 वेबसाइटों, यूआरएस, वेबपेज और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया है।
Read More- Google Update 2023: साल 2023 में टेक की दूनिया में होने जा रहें ये बड़े बदलाव
Comments (0)