Tech: भारत में कई लोग वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का इस्तेमाल करते है। चैट करने या फोटोज शेयर करने या और भी कई अन्य कामों में वॉट्सऐप का यूज किया जाता है। मेटा अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए समय-समय पर नए फीचर अपडेट करते रहता है। जिससे यूजर्स के अनुभव को और भी शानदार बनाया जा सके। इतने फीचर्स होने के बाद भी वॉट्सऐप यूजर्स स्पैम कॉल से हमेशा परेशान रहते है। यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप जल्द एक नया फीचर लाने वाला है।
WABetaInfo से मिली इस नए फीचर की जानकारी
WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर को अनजान नंबर या स्पैम कॉल से छुटकारा मिलेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का Silence unknown callers फीचर सेटिंग मेन्यू में दिया जाएगा। इस टोगल को एनेबल करते ही अनसेव्ड नंबर से कॉल आने पर कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएगी।
इम्पोर्टेंट कॉल्स भी नहीं छुटेंगे
हालांकि, कंपनी की ओर से यूजर के लिए ऐप में सुविधा रहेगी कि उससे इस साइलेंट कॉल की जानकारी मिस ना हो। इसके लिए यूजर को फोन के नोटिफिकेशन बार में इस कॉल की जानकारी मिलेगी।
यही नहीं, किसी नंबर के बारे में यूजर को लगता है कि जरूरी है तो वह नंबर पर कॉल बैक भी कर सकेगा। इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर का नंबर हर जगह विजिबल ना हो, इसे लेकर भी फीचर काम कर सकता है।
वॉट्सऐप की तरफ से नही आई कोई ऑफिशियल जानकारी
बता दें, वॉट्सऐप की ओर से इस तरह के फीचर (WhatsApp New Feature) की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यह फीचर एंड्रॉइड में डवलपिंग स्टेज पर स्पॉट हुआ है। माना जा रहा है कि फीचर जल्द iOS और डेस्कटॉप ऐप के लिए पेश हो सकता है।
Read More- WhatsApp New Update: वॉट्सऐप जल्द ला रहा ये शानदार फीचर, एक साथ कई चैट कर सकेंगे ओपन
Comments (0)