ट्विटर ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ट्वीट करने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे। शुरुआत में ये सुविधा वेरीफाइड अकाउंट्स को मिलेगी। यूजर्स लंबे समय से ट्वीट को एडिट करने की मांग कर रहे थे। कुछ दिनों पहले तक एलन मस्क ट्विटर को खरीदने पर विचार कर रहे थे लेकिन ये डील अटक गई। ट्विटर में एडिट बटन का न होना भी डील अटकनें की वजह बना।
आधे घंटे में एडिट कर सकते हैं
यूजर्स ट्वीट करने के बाद उसे अगले आधे घंटे में एडिट कर सकते हैं। ट्विटर ने अभी इसकी टेस्टिंग शुरू की है। ट्विटर ने ट्वीट कर कहा है कि अगर आपको अपने अकाउंट पर एडिट का बटन दिख रहा है तो ये टेस्टिंग के लिए हैं।
ये भी पढ़े- स्विगी को मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं भेजने के निर्देश पर भड़कीं महुआ,स्विगी से ब्लैक लिस्ट करने को कहा
पहले ट्वीट से लेकर बदले गए ट्वीट तक आपको सब दिखेगा
आपने अगर ट्वीट कर दिया है और इसे बदलना चाहते हैं, तो बदलने का ऑप्शन तो मिलेगा। पर आपको पूरी हिस्ट्री भी दिखाई देगी। मतलब की पहले ट्वीट से लेकर बदले गए ट्वीट तक आपको सब दिखेगा। भारत में ये सुविधा कब से मिलेगी ये अभी कह पाना मुश्किल है, लेकिन वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट वालों को इसकी सुविधा मिलनी तय है। इसके साथ कोई व्यक्ति आपका ट्वीट देख रहा है, तो वह समझ जाएगा कि ये ट्वीट एडिट किया गया है।
ये भी पढे़- एशिया कप 2022 में श्रीलंका की वापसी,बांग्लादेश को 2 विकेट से शिकस्त देकर सुपर 4 में बनाई जगह
Comments (0)