नया लैपटॉप (Laptop) और कंप्यूटर (Computer) लेने के बाद उसकी जैसी स्पीड (Speed) और परफॉरमेंस (Performance) होती है कुछ समय के बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की हालत ठीक इसके उलट हो जाती है। नए लैपटॉप में जितनी अच्छी स्पीड (Speed) और परफॉरमेंस (Performance) हमें मिलती है वैसी हमें इनके 1-2 साल पुराने हो जाने पर नहीं मिलती।
इसका कारण है कंप्यूटर – लैपटॉप में चलने वाले ऐप्लिकेशन शुरू में तो आपके सिस्टम के मुताबिक होते हैं लेकिन जैसे - जैसे इन ऐप्लिकेशन में अपडेट आते हैं ये सिस्टम के मुताबिक ज्यादा एडवांस्ड (Advanced) हो जाते हैं हमारे सिस्टम ही हालत पस्त हो जाती है। कई बार इन सब चीजों की वजह से सिस्टम के ऑन – ऑफ़ होने में भी काफी समय लग जाता है। आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिससे की आपका लैपटॉप बिलकुल नए जैसा काम करने लगेगा, और इसके लिए आपको अपने सिस्टम से किसी एप या सॉफ्टवेयर को हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इन तरीकों से होगा Laptop फ़ास्ट
1) लैपटॉप के सर्च बार में जाकर सर्विसेज (Services) टाइप करें।
2) स्क्रीन पर नज़र आने वाले फाइल्स और फ़ोल्डर्स (Files & Folders) में Sysmain सर्च करें।
3) इस पर डबल क्लिक करके स्टार्टअप-टाइप (Startup Type) पर क्लिक करें।
4) स्क्रीन पर अब आपको चार ऑप्शंस नज़र आएंगे जिनमे से डिसएबल (Disable) पर क्लिक करें।
5) अब सर्विस स्टेटस (Service Status) और रनिंग सॉफ्टवेयर के ऑप्शन में स्टॉप (Stop) बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: Maharashtra: पारेख अस्पताल के पास लगी भीषण आग, 1 की मौत 22 मरीज हुए शिफ्ट
Comments (0)