Tech: बीते साल ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट (GPT-4) करने वाली नई तकनीक चैटजीपीटी को पेश किया गया था। इस नई तकनीक के पेश होते ही इसे यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला । पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी ने लॉन्च होने के ठीक दो महीने बाद ही 100 मिलियन एक्टिव मंथली यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था। चैटबॉट चैटजीपीटी को लाने वाली कंपनी ओपनएआई के लिए यह प्रोजेक्ट एक सफल प्रयास था। ऐसे में कंपनी अब यूजर्स को लुभाने के लिए नई खासियतों के साथ एक के बाद एक चैटजीपीटी के नए जेनेरेशन पेश कर रही है।
अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च
हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कंपनी अगले सप्ताह ही नेक्स्ट जेनेरेशन लार्ज लैंग्वेंज मॉडल जीपीटी-4 को पेश कर सकती है। आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट बैक्ड स्टार्टअप ओपनएआई की किन खासियतों के साथ GPT-4 को लॉन्च करेगा और यह चैटजीपीटी से कैसे अलग होगा-
ये होगी खासियत
ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को यूजर के टैक्स्ट आधारित सवालों के जवाब देने की खासियत के साथ पेश किया गया है। जबकि नेक्स्ट जेनेरेशन लार्ज लैंग्वेंज मॉडल को एआई पावर्ड वीडियो और कई दूसरे कंटेंट को पेश करने की क्षमता के साथ लाया जाएगा।
ह्यूमन लाइक टैक्स्ट से बढ़कर नया मॉडल इमेज, म्यूजिक और वीडियो के रूप में पूछे गए यूजर के सवालों को समझने में भी माहिर होगा। सवालों को टैक्स्ट के अलावा अलग फॉर्म में समझकर नया मॉडल यूजर के सवालों का सटीक जवाब भी देने की कोशिश करेगा।
तेज होगी स्पीड
नया मॉडल यूजर के सवालों के जवाब देने में पहले के मुकाबले कम समय लेगा। जानकारी हो कि चैटजीपीटी कई बार यूजर के सवालों के जवाब देने में काफी समय लगता है।
इस पर नही कर पाएंगे जीपीटी-4 का इस्तेमाल
GPT-4 मोबाइल ऐप पर आधारित हो सकता है। जबकि चैटजीपीटी अभी तक यूजर्स के लिए वेब- बेस्ड लैंग्वेज मॉडल रहा है। कंपनी ने चैटजीपीटी के किसी मोबाइल ऐप का एलान भी नहीं किया था। इसके अलावा माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च प्लेटफॉर्म पर भी नए मॉडल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read More- Meta: मेटा ने किया बड़ा एलान, टेक्स्ट अपडेट के लिए ट्विटर जैसा प्लेटफार्म लाने पर कर रहा है विचार
Comments (0)