Auto: टीवीएस रोनिन 225 (TVS Ronin 225 Bike) को साल 2022 में लॉन्च किया गया है। ये बाइक TVS की सबसे पॉवरफुल बाइक में से एक है। बता दें कि इसका इंजन 225 सीसी है। इसी के साथ बाइक में और भी कई खासियत है। जिसके बारें में शायद आप नही जानते होंगे।
किफायती कीमत में आ जाएगी बाइक
टीवीएस रोनिन एक किफायती कीमत में आने वाली टीवीएस की पहली क्रूजर बाइक है। इस मोटरसाइकिल की इंडियन मार्केट में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स है।
हाल ही में इस क्रिकेटर ने खरीदी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह ने टीवीएस रोनिन की डिलीवरी ली है। महेंद्र सिंह धोनी बाइक चलाने के काफी शौकीन हैं, उनके गैराज में कई महंगी-महंगी बाइक्स खड़ी हैं।
ये है खास फीचर्स
टीवीएस रोनिन (TVS Ronin 225 Bike) में ब्लूटूथ फैसिलिटी दी गई है। वहीं इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के विकल्प हैं, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ एसएमएस अलर्ट और वॉयस असिस्ट की पेशकश करते हैं। .
इन महंगी बाइक्स को दे रही टक्कर
डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह ना तो एक क्रूजर बाइक है और ना ही इसे स्पोर्ट बाइक के तौर पर लाया जा रहा है। कंपनी ने इसे एक बिल्कुल नया रूप दिया है। टीवीएस रोनिन इस समय इंडियन मार्केट में Husqvarna 250, Bajaj Pulsar 250 और KTM 250 जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।
Comments (0)