Tech: Whatsapp अपने यूजर्स को हर बार New features अपडेट कर सरप्राइज करते रहता है। इसी बीच Whatsapp एक नये फीचर पर काम कर रहा है। एक बार फिर Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी फीचर को Add करने की प्लानिंग कर रहा हैं। कंपनी अब View once टेक्स्ट फीचर पर काम कर रही है। आपको बता दें कि अभी तक ये फीचर सिर्फ फोटो और वीडियो के लिए था। लेकिन अब इसे अपडेट करने का प्लान किया जा रहा है।
दरअसल Whatsapp को प्राइवेट मैसेजिंग ऐप भी कहा जाता है। कंपनी अभी यूजर्स के experience को बढ़ाने के लिए नए फीचर पर काम कर रही है। इस फिचर से users का ज्यादा privacy मिलेगी।
कैसे काम करेगा view once फीचर
एक रीपोर्ट की माने तो WhatsApp व्यू वंस टेक्स्ट फीचर पर काम कर रहा है। इससे रिसीवर केवल एक बार ही मैसेज को बढ़ पाएगा। जैसे फोटो send करते समय हम view once ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं, ठिक वैसे ही टेक्स्ट send करते समय करना होगा। अभी तक कंपनी ज्यादा बेहतर प्राइवेसी के लिए सभी के लिए मैसेज में delete for everyone का ऑप्शन देता है।
आपको बता दें कि इस feature को फिलहाल selected beta testers के लिए उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी कोई भी फीचर जारी होने से पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा कर उसे टेस्ट करती ह। इसके बाद सब सही रहने पर ही सभी यूजर्स के लिए फीचर को जारी किया जाता है।
दरअसल ये नया प्राइवेसी फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है। हालांकि, इसको सभी के लिए जारी करने से पहले ही बंद भी किया जा सकता है। लेकिन, अगर ये फीचर जारी होता है, तो जरूरी जानकारी शेयर करने में ये फीचर काफी काम आएगा जहां पर आप चाहते हैं कि रिसीवर इसे देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दें।
Comments (0)