मेटा के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने एक नया अपडेट जारी किया है। इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल में एक साथ पांच वेब लिंक्स एड कर सकते हैं। इससे पहले एक ही लिंक को बायो में एड करने का विकल्प मिलता था। नए फीचर को धीरे-धीरे सभी देश के यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने नए फीचर की जानकारी दी है।
चल रही छंटनी की तैयारी
मेटा ने अपने सभी प्लेटफॉर्म के मैनेजर को छंटनी की जानकारी दी है और इसके लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है। आने वाले समये में Facebook, Whatsapp और Instagram में बड़े पैमाने पर छंटनी देखने को मिल सकती है। इससे पहले भी मेटा ने कई बार बड़े पैमाने पर छंटनी की है।
एडिटिंग के लिए नए टूल
इंस्टाग्राम ने हाल ही में Instagram Reels के लिए नया एडिटिंग टूल जारी किया है और साथ ही ट्रेंडिंग कंटेंट के लिए सर्च के लिए भी नया फीचर आया है। वीडियो एडिटिंग को लेकर Instagram Reels में बड़ा बदलाव हुआ है। नए अपडेट के बाद आप Instagram Reels में वीडियो क्लिप, ऑडियो, स्टीकर और टेक्स्ट एक ही स्क्रीन पर अपलोड कर सकेंगे। पहले ये सारे काम अलग-अलग करने पड़ते थे। नए अपडेट के बाद Instagram Reels की टाइमलाइन TikTok जैसी हो गई है।
Read More: Samsung ने गूगल के डिफॉल्ट सर्च इंजन से किया किनारा, जानें क्या है वजह
Comments (0)