Twitter Blue Tick: कुछ दिनों पहले ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि पेड सब्सक्रिप्शन फीचर यानि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने वाले यूजर ही अपने नाम के सामने वेरिफिकेशन ब्लू टिक लगा सकेंगे। बीते 20 अप्रैल को कई मशहूर हस्तियों और पॉपुलर सेलिब्रिटी के नाम के आगे से ट्वीटर ने वेरिफिकेशन बैज को हटा दिया था। एलन मस्क ने एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले यूजर का वेरिफिकेशन बैज बहाल कर दिया है। हालांकि, बहाल किए गए ब्लू टिक पर ट्विटर ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
इन हस्तियों को फिर से मिला ब्लू टिक (Twitter Blue Tick)
बॉलीवुड अभिनेता जैसे आलिया भट्ट और शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति बिल गेट्स, जिन्होंने नए अपडेट के कारण अपना ब्लू टिक भी खो दिया था, अब उनके प्रोफाइल पर ब्लू चेकमार्क वापस आ गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने वेरिफिकेशन बैज के लिए भुगतान किया है या नहीं।
ब्लू टिक के लिए एलन मस्क कर रहे भुगतान
ट्विटर के सह-संस्थापक, जैक डोरसी, जिनके ट्विटर पर 6.5 मिलियन फॉलोेर्स हैं, अभी भी उनकी प्रोफाइल के आगे नीला बैज नहीं है। इससे पहले, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि वह अपने चेकमार्क को बनाए रखने के लिए कुछ मशहूर हस्तियों के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick) के लिए खुद व्यक्तिगत रूप से भुगतान कर रहे हैं।
Comments (0)