गूगल मैप बहुत ही पॉपुलर नेविगेशन ऐप है। लाखों लोग रोजाना इस ऐप का यूज करते है। यहां तक कि अधिकतर कंपनियां जो प्रॉडक्ट डिलीवरी पर भरोसा करती है। लेकिन कभी- कभी यदि कोई पता गलत है या इसे कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया है। तो यूजर को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये स्थिति बहुत परेशानी भरी होती है।
ऐसी दिक्कत को दूर करने के लिए गूगल यूजर्स को मैप में सार्वजनिक रुप से एड्रेस जोड़ने या एडिट करने की सुविधा देता है तय करें कि पैकेज कहां डिलीवर किए जाएंगे। या पिन लोकेशन एडजस्ट करें। गूगल मैप पर किसी क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी को बेहतर बनाने के लिए, संगठन या सरकारें भौगोलिक डेटा अपलोड टूल के द्वारा पता ठीक कर सकती है।
ऐप्पल आईफोन या एंड्रॉइड स्मार्टफोन के द्वारा Google मैप पर गलत पता कैसे ठीक करें-
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप ओपन करें।
- अब सर्च बार में जाकर एड्रेस सर्च करें।
- अब लोकेशन के नाम पर टैप करें और स्वाइप अप करें।
- अब सजेस्ट एंड एडिट टैप पर जाएं।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे, चेंट नेम और अन्य डिटेल।
- अब लोकेशन एड्रेस में सही डिटेल भरें।
- अब पोस्ट पर क्लिक कर दें।
ये भी पढे़- ये किसी पार्टी का एजेंडा नहीं, बल्कि जनता का एजेंडा है- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
Comments (0)