Twitter: ट्विटर ने अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर हैंडल @kooeminence को 16 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। इससे पहले एलन मस्क ने दुनियाभर के कई पत्रकारों को ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं वो लगातार कंपनी की पॉलिसी में बदलाव करने में लगे हुए हैं।फ्री स्पीच की वकालत करने वाले मस्क ने गुरुवार को सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंडिपेंडेंट समेत कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।
मेरा मतलब गंभीरता से है
Koo के को फाउंडर मयंक बिद्वतका ने ट्विटर के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। मयंक बिद्वतका ने एलन पर निशाना साधते हुए कहा, "पहले मास्टोडन के खाते को सीमित किया गया। मास्टोडन को असुरक्षित बताकर बैन किया गया। अब Koo के अकाउंट को बैन कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा, मेरा मतलब गंभीरता से है। आदमी को कितना अधिक नियंत्रण चाहिए।
मेरी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे
एलन ने इससे पत्रकारों के अकाउंट को बैन करने पर सफाई देते हुए कहा था कि, "पत्रकारों पर भी वही नियम लागू होते हैं जो बाकी सब पर होते हैं। ये लोग मेरी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे। ये खासतौर पर हत्या से संबंधित ट्विटर के प्राइवेसी रूल्स का सीधा-सीधा उल्लंघन है। बता दें कि इससे पहले मस्क ने अपने निजी प्लेन की लोकेशन ट्रैक करने वाले @ElonJet अकाउंट को सस्पेंड किया था।
यूजर्स की संख्या 5 करोड़ के पार
koo को मार्च 2020 में देशी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था। koo को इसे बेंगलुरु की बॉम्बीनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। इस koo ऐप को भारत के ही अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने डिजाइन किया है। पिछले महीने कंपनी के को फाउंडर मयंक बिद्वतका ने बताया था कि koo अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इसके यूजर्स की संख्या 5 करोड़ (50 मिलियन) के पार हैं। ये भी पढ़े- Kuttey first look release: अर्जुन कपूर और तब्बू की ‘कुत्ते’ का पहला लुक रिलीज
Comments (0)