Tech: अगर आप भी बीएसएनएल यूजर है, तो आपके लिए एक खुशखबर है। बता दें कि कंपनी का एक रिचार्ज प्लान आपके लिए शानदार होने वाला है। दरअसल बीएसएनएल (BSNL Offer) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बढ़िया रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है।
ये है ऑफर
इस रिचार्ज प्लान के मुताबिक यूजर को तीन रुपये से भी कम खर्च पर 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां एक दिन के नेट के लिए यूजर से 19 रुपये तक चार्ज करती हैं। इस डेली प्लान में यूजर को 1जीबी नेट ऑफर किया जाता है। ऐसे में बीएसएनएल का ये प्लान सब पर भारी पड़ता है।
ऐसे उठा सकते है ऑफर का लाभ
दरअसल हम यहां बीएसएनएल (BSNL Offer) के 797 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं। कंपनी का ये प्लान बहुत सारी खूबियों के साथ पेश किया जाता है। बीएसएनएल का 797 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
खास बात ये है कि इस प्लान में यूजर को रोजाना 2जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इस तरह यूजर से प्रतिदिन के 2.65 रुपये लिए जा रहे हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस का भी फायदा
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को नेट के साथ फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस का भी फायदा मिलता है। यूजर को रोजाना 100 एसएमएस का फायदा मिलता है। हालांकि, यह ऑफर प्लान में केवल शुरुआती दो महीनों तक ही वैलिड होता है।
इन यूजर को होगा फायदा
दरअसल बीएसएनएल के इस प्लान का फायदा यह है कि यूजर कि सिम साल भर के लिए एक्टिव रहती है। केवल शुरुआती दो महीनों में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का फायदा उठाया जा सकता है। ऐसे में बीएसएनएल का ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए अच्छा है, जिन्हें कॉलिंग, नेट और एसएमएस की कोई खास जरूरत नहीं होती।
ऐसे यूजर्स के लिए एक्टिव सिम में इनकमिंग कॉल की सुविधा रहती है। खास कर घर के बुजुर्ग या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर के लिए यह प्रीपेड प्लान काम का हो सकता है।
Read More- WhatsApp New Update: वॉट्सऐप जल्द ला रहा ये शानदार फीचर, एक साथ कई चैट कर सकेंगे ओपन
Comments (0)