महंगे फोन का शौक है तो एमेजॉन से खरीदें Samsung Galaxy S22 5G. इस फोन का कैमरा क्वालिटी और बाकी फीचर्स हैरान करने वाले हैं. फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है जिसमें फोटो क्लिक करने के लिये 4 कैमरे दिये हैं. इसका सेल्फी कैमरा भी 40MP का है. अच्छी बात ये भी है कि इस फोन पर डील में 30% तक का डिस्काउंट भी है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Phantom Black, 12GB, 256GB Storage) Without Offer
Samsung Galaxy S22 Ultra में 108MP का क्वाड कैमरा है. यानी इस फोन में 4 कैमरे दिये हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन से नाइट फोटोग्राफी भी बहुत शानदार होती है. इस फोन के कैमरे में सेंसर लगे हैं जिनसे ज्यादा लाइट आती है. साथ ही सुपर क्लीयर लेंस और AI से कैमरा सही सेंस करके नाइट में भी क्रिस्टल क्लीयर फोटो आती हैं.
क्या है इस फोन का डील प्राइस
इस फोन की कीमत है 1,31999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है पूरे 27% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 96,930 रुपये में खरीद सकते हैं. OneCard के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अलग से 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.
यह भी पढ़ें- जियो अपने यूजर्स के लिए लाया खुशखबरी, अब पूरे एक महीने की वैलिडिटी का मिलेगा रिचार्ज
Samsung Galaxy S22 के फीचर्स
फोन में 6.1 इंच की FHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है. साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है. फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है. Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है. Samsung Galaxy S22 में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में IND24 पुष्टि नहीं करता है.
Comments (0)