Tech: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों काफी उथलपुथल देखने को (Bluesky) मिल रही है, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है तब से लगातार ट्विटर पर कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चाहे बात ब्लू टिक की हो या फिर ट्विटर icon से लेकर दूसरी सेवाओं की ट्विटर ने लगातार अपने यूजर्स को हैरान किया हुआ है इसमें सेवाओं के लिए भुगतान करना भी शामिल है।
ट्वीटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने किया लॉन्च
ट्विटर में हुए बदलावों की वजह से कई यूजर्स अब दूसरे प्लेटफॉर्मकी तलाश में जुट गए हैं यूजर्स के तलाश के बीच सोशल मीडिया पर एक और सोशल प्लेटफॉर्म के आने की खबरें सामने आ रही है खबर है कि कि ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसे BlueSky नाम दिया गया है, ब्लू स्काय की लॉन्चिंग के बाद लोग इस प्लेटफार्म को जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं और लगातार इंटरनेट पर इसकी खोज कर रहे हैं।
2019 में की थी जैक ने घोषणा
दरअसल BlueSky एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो टेक्स्ट पर आधारित रहेगा Bluesky की घोषणा सबसे पहले जैक ने साल 2019 में डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क प्रोटोकॉल डेवलप करने के लिए की थी। इसके बाद साल 2021 के आखिर तक ब्लू स्काय को ट्विटर की एक अलग ईकाई के रूप में रखा गया था। वहीं अब इसे लॉन्च करने के साथ ही जैक ने सबको चौंका कर रखा दिया है। खास बात यह है कि ब्लू स्काई पर तेजी से यूजर्स बढ़ रहे हैं, जिसके चलते इसे ट्विटर के ऑप्शन के तौर पर देखा जाने लगा है।
BlueSky में क्या कुछ खास रहेगा
ब्लू स्काय और ट्विटर को काफी हद तक एक जैसा ही बताया जा रहा है। दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स फोटो पोस्ट करने के साथ ही मैसेज भेजने के लिए भी कर सकते हैं। इसके टाइमलाइन पर आपको ट्विटर के फॉर यू और फॉलोइंग की तरह ही व्हाट्स हॉट और फॉलोइंग फीड देखने को मिल सकेगी लेकिन समानता के साथ ही आपको यहाँ कुछ अंतर भी देखने को मिलेंगे। जैसे सबसे पहले ट्विटर पर जो हैंडल नाम हमें @ के साथ हमें डायरेक्ट देखने को मिलते थे, ब्लू स्काई में वे @XXXXX.bsky.social के नाम से मिल रहे हैं। इसके अलावा आप ब्लू स्काई में अपने हैंडल को ही डोमेन के तौर पर भी सेट कर सकते हैं।
Read More- Twitter, मेटा के बाद अब Gmail पर भी आएगा ब्लू टिक का फीचर, स्पैम ईमेल को आसानी से कर पाएंगे ट्रैक
Comments (0)