Auto: अगर आप भी नई बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे है, तो आपके लिए एक खुशखबर है। बता दें कि Suzuki Motorcycle इंडिया ने हाल ही में कई स्कूटर लॉन्च किए है, जो आने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हैं। इनकी कीमत 79,400 रुपये से 97,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी के 125 सीसी स्कूटर, जिसमें एक्सेस 125, एवेनिस और बर्गमैन स्ट्रीट (Access 125, Avenis और Burgman Street range) शामिल हैं, जो आने वाले बिल्कुल नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी2-ए) सिस्टम से मिलता है।
Suzuki Access 125
सुजुकी ने एक्सेस 125, एवेनिस और बर्गमैन स्ट्रीट रेंज (Access 125, Avenis and Burgman ) पर ई20 ईंधन-अनुपालन करने वाले इंजन को भी पेश किया है। सुजुकी का पावरफुल रेंज वाला 125 सीसी इंजन जो हाई परफॉर्मेंस देता है। जिसको चलाने में राइडर्स को काफी मजा आने वाला है।
ई20 पर किया जा रहा फोकस
इसके साथ ही ये स्कूटर ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ पेट्रोल) और ओबीडी2-ए के अनुपालन है। आपको बता दें, इस पर वाहन निर्माता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Devashish Handa का कहना है कि हम धीरें -धीरे अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं और भारत में ई20 ईंधन के अनुकूल बनाने की योजना बना रहे हैं।
पिछले महीने में मारूति हुई और मजबूत
मारूति सुजुकी भारतीय बाजार (Suzuki Motorcycle) में पिछले कई सालों से अपना दबदबा कायम किए हुए है। बता दें कि बाजार में बिकने वाली सबसे अधिक वाहनों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसका साफ असर फरवरी के सेल्स रिपोर्ट में देखने को मिला है। फरवरी, 2023 में कंपनी ने 1,72,321 यूनिट्स की सेल की है।
जिम्नी और fronx को लोगो ने खूब पसंद किया
वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 1,64,056 यूनिट्स की सेल की थी। आपको बता दें कंपनी के इतने अधिक सेल का कारण हाल के दिनों में पेश की गई मारुति जिम्नी और fronx है। जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पांच दरवाजे वाली एसयूवी काफी नए फीचर्स से लैस है।
Read More- Tata Motors: अब दुनियाभर में भारत लहराएगा अपना परचम, जल्द बनेगा ऑटोमोबाइल मैनुफेक्चरिंग हब
Comments (0)