Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग लगातार स्मार्टफोन के बाजार में शानदार प्रदर्शन करता दिख रहा है। हाल ही में सैमसंग ने S सीरीज के अंतगर्त Samsung Galaxy S23 लॉन्च किया था। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है। अगर आप नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपको चाहिए शानदार, फ्लैगशीप फोन तो आप सैंमसंग के इस सीरीज के फोन्स को देख सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज के लिए सेल शुरू हो गई है। आप अमेजन और सैंमसंग के वेबसाइट से अपने लिए बुक कर सकते हैं।
फोन में है स्नैपड्रैगन 8 Gen का प्रोसेसर
सैमसंग के के S23 सीरीज फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen का प्रोसेसर सेट दिया गया है। सैमसंग अपने डीस्प्ले के लिए जाना जाता है। इस फोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 6.1 इंच का है। टेक विशेषज्ञों की मानें तो फोन काफी हैंडी है। बता दें कि गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।
ये हैं S23 के अन्य फीचर
Samsung Galaxy S23 का यह फोन 8 GB रैम के साथ 128 व 256 GB स्टोरेज ऑपशन के साथ आती है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 50 MP का है वहीं 10MP का एक टेलेफोलेंस के साथ दूसरा कैमरा भी है। बैक साइड में 12MP का एक तीसरा कैमरा है जो अल्ट्रावाइड में फोटो कैप्चर करने का ऑपशन देता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 12 MP का दिया गया है। फोन की बैट्री की बात करें तो यह 3900mAh दी गई है। जोकि 25 वाट के चार्जर को सपोर्ट करता है। फोन लेटेस्ट Android 13, One UI 5.1 के साथ आती है।
जानें S23 सीरीज के फोन्स के कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 74,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है।Samsung Galaxy S23+ के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये और 8GB + 512GB की कीमत 1,04,999 रुपये हैं। गैलेक्सी S23 Ultra वैरिएंट में 12GB + 256GB की कीमत 1,24,999 रुपये ,12GB + 512GB की कीमत 1,34,999 रुपये है वहीं इसके 12GB + 1TB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये है।
ये भी पढ़े- OnePlus 11 5G: DSLR की तरह कैप्चर करे शानदार तस्वीरें, परफॉर्मेंस के मामले में भी है धाकड़
Comments (0)