Auto: अगर आप रेनॉ की कार खरीदने का प्लान कर रहें हैं, तो ये आपके लिए बेहतर समय है। कंपनी कारों (Renault Cars) की बिक्री पर शानदार ऑफर दे रही है। बता दें कि कंपनी अपनी मॉडल्स पर 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। यह छूट नए BS6 2 उत्सर्जन नियमों के लागू होने से पहले दिया जा रहा है, ताकि, कंपनी अपनी पहले से बनी कारों की बिक्री कर सकें।
Renault Kwid पर मिल रहा ये डिस्काउंट
Renault Kwid कंपनी की भारत में एंट्री-लेवल मॉडल है और कंपनी MY2022 मॉडल पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट फिगर में 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
यह भी मेंशन किया गया है कि किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का दावा कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का दावा कर सकते हैं।
Renault Kiger पर मिल रही इतनी छूट
Renault Kiger एक सब-4m SUV है और ऑटोमेकर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर MY2022 और MY2023 (BS6 फेज 1) दोनों मॉडल्स (Renault Cars) पर लागू है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Renault India दे रही ये ऑफर
इसके अलावा, बता दें कि Renault India भी MY2023 (BS6 चरण 2) मॉडल पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रही है, और इस ऑफर में 10,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके अलावा, Renault India भी MY2023 (BS6 चरण 2) मॉडल पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रही है, और इस ऑफर में 10,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Read More- Suzuki Motorcycle: सुजुकी ने Access 125, Avenis and Burgman को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Comments (0)