Tech: भारत में iphone का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बता दें कि यहां Apple (iphone New App) के हजारों यूजर्स है। इसलिए कंपनी भी अपने यूजर्स के बेहतरीन एक्सीपीरियंस के लिए समय-समय पर कुछ बदलाव और ऐप लॉन्च करते रहता है। इसी सिलसिले को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नया म्युजिक ऐप लॉन्च करने वाली है। आइये आपको इसके बारे में बताते है।
शास्त्रीय संगीत सुनने वालों के लिए बनाया गया
Apple एक नया ऐप लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे Apple Music Classical नाम दिया गया है, जिसे विशेष रूप से शास्त्रीय संगीत पसंद करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये ऐप 28 मार्च को दुनिया भर में लॉन्च होगा और iOS और एंड्रॉयड के लिए मौजूदा ऐपल म्यूजिक ऐप के साथ आएगा।
सब्सक्रिप्शन की नही होगी जरूरत
ऐपल (iphone New App) का कहना है कि यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक का लुत्फ उठाने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है कि Apple Music Classical शुरू में iPhone यूजर्स तक सीमित रहेगा, और ऐप ‘हाई ऑडियो क्वालिटी’ का सपोर्ट करेगा। AirPods वाले यूजर्स जीरो विज्ञापनों के साथ स्पेशियल ऑडियो का आनंद ले सकेंगे।
इन भाषाओं में चलेगा
ऐप स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक ऐपल म्यूजिक क्लासिकल आईफोन 6 और ऊपर के साथ काम करेगा। इसके साथ ही यह अंग्रेजी, डच, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश समेत छह भाषाओं का समर्थन करेगा। यूजर्स को यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि वे iOS वर्जन 15.4 या उसके बाद के वर्जन का उपयोग कर रहे हो।
इन देशों के यूजर नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
Apple का कहना है कि Apple म्यूजिक क्लासिकल ऐप नए लोगों के लिए जरूरी प्लेलिस्ट, और आर्टिस्ट की जानकारी के साथ पूरी गाइड देगा। इस ऐप में शुरुआत पांच मिलियन से अधिक ट्रैक शामिल होंगे। क्लासिक ऐप Apple Music Voice Plan के साथ काम नहीं करेगा। फिलहाल चीन, जापान, कोरिया, रूस, ताइवान, तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के यूजर Apple Music Classical का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
Read More- Data vs Information: क्या आप जानते हैं डाटा और इन्फॉर्मेशन क्या होता है? जानिए इनके बीच का अंतर !
Comments (0)