मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को एक लॉन्च इवेंट के माध्यम से Jio True 5G और Jio True 5G संचालित वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। अभी ये सुविधा सिर्फ महाकाल लोक (महाकाल मंदिर परिसर) में ही मिलेगी
5G सेवा की शुरुआत
Jio ने उज्जैन में महाकाललोक से अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत की। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां मौजूद रहे। महाकाल लोक में श्रद्धालुओं को वाईफाई (wifi) के जरिए 1GB तक 5G डाटा मुफ्त दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 1000 Mbps की स्पीड मिलेगी, जिसे आगे बढ़ाकर 1500 Mbps तक कर दिया जाएगा। जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सरफेस पार्किंग तक 5जी टावर लगाए हैं। इससे पूरे परिसर में हर जगह श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के मोबाइल नेटवर्क मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में बोले CM शिवराज
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "यह लॉन्च मध्य प्रदेश और यहां के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जनवरी 2023 तक इंदौर में भी Jio True 5G नेटवर्क चालू हो जाएगा। 5 जी नागरिकों और सरकार दोनों को वास्तविक समय के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकार की योजनाओं को अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुँचाने में लाभकारी सिद्ध होगा”।
क्या है 5G सर्विस
इंटरनेट की पाँचवी जनरेशन को 5G कहते है। यह 1G, 2G, 3G और 4G नेटवर्क के बाद एक नया वैश्विक वायरलेस नेटवर्क है। 5जी में फोन और टॉवर के बीच सिग्नल स्पीड 4 जी के मुकाबले ज्यादा रहती है, और इसमें स्पीड नहीं मिलने और लोड बढ़ने पर नेटवर्क बंद होने जैसी शिकायतें भी कम हो जाएंगी।
ये भी पढ़े: Indian Railway: संसद में बोले Ashwini Vaishnaw, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में नहीं दी जाएगी रियायत
Comments (0)