Tech: मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये अपडेट आपके काम का हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए ग्रुप सेटिंग में एक नए ऑप्शन को जोड़ा था। आईओएस यूजर्स के लिए ग्रुप सेटिंग का नया ऑप्शन ग्रुप के दूसरे पार्टिसिपेंट्स को भी नए मेंबर जोड़ने की सुविधा देगा। वहीं अब नया अपडेट वॉट्सऐप के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ रहा है।
इन यूजर्स के लिए आया ये अपडेट
दरअसल वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नए रिडिजाइन्ड कीबोर्ड पर काम कर रही है। मालूम हो कि ऐप पर यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने रिडिजाइन्ड जीआईएफ और स्टीकर पिकर की सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए पेश कर रही है। इसी कड़ी में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी इस तरह का नया अपडेट लाया जा रहा है। wabetainfo ने वॉट्सऐप के नए अपडेट को रिपोर्ट करते हुए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
कैसे कर सकते है इस्तेमाल?
wabetainfo की इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.23.12.13 अपडेट के साथ रिडिजाइन्ड कीबोर्ड को पाया जा सकता है। वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं। बता दें, यह फीचर अभी केवल कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया गया है। ऐसे में नए अपडेट के लिए यूजर्स को नए अपडेट्स का इंतजार करना होगा।
यूजर्स ले सकेंगे वाइडर व्यू का एक्सपीरियंस
नए फीचर की मदद से यूजर्स एक वाइडर व्यू का एक्सपीरियंस ले सकेंगे। रिडिजाइन्ड कीबोर्ड की मदद से कीबोर्ड को ऊपर की ओर स्क्रोल कर इस एक्सपीरियंसस को लिया जा सकेगा। रिडिजाइन्ड कीबोर्ड में यूजर को जीआईएफ, स्टीकर और अवतार सेक्शन की जगह भी पहले से बदली हुई नजर आएगी।
Comments (0)