Tech: भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां है, जिसमें Airtel, Jio, Vi और BSNL शामिल हैं। सभी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बेहतरीन प्लान्स ऑफर करती है। ऑपरेटर्स द्वारा यूजर्स को मंथली, डेली और एनुअल प्लान दिया जाता है। लेकिन BSNL (BSNL Bumper Offer) आपको ऐसा प्लान ऑफर कर रहा हैं, जिसमें आपको 25 रुपये से कम कीमत में आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
ये है BSNL के प्लान
22 रूपये का प्लान- BSNL (BSNL Bumper Offer) अपने यूजर्स के लिए 22 रुपये का प्लान देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने यानी की 90 दिनों की है। इसमें आपको STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको 30 पैसे/ मिनट कॉलिंग चार्ज देना पड़ता है। बता दें इसमें आपको कोई भी डाटा प्लान और अनलमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। आपको बता दें कि इस प्लान में केवल कॉलिंग की सुविधा हैं, नेट या डाटा की सुविधा ये प्लान नहीं देता है।
25 रूपये का प्लान- इसके अलावा BSNL आपको 25 रुपये का एक और प्लान देता है, जो डाटा बूस्टर प्लान है। यह आपके मौजूदा प्लान मे एडऑन की तरह काम करता है। इसमें 2GB डाटा की फायदा देता है।
ये ऑपरेटर्स भी ऑफर करते है सस्ता प्लान
आपको बता दें कि Airtel और Vi भी अपने यूजर्स के लिए कई फायदेमंद प्लान्स ऑफर करते है। एयरटेल की बात करें तो यह आपको 19 रुपये का प्लान देता है, जिसमें आपको 1GB डाटा का फायदा मिलता है। यह 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Vi भी आपको 19 रुपये का प्लान देता है, जो 24 घंटे की वैलिडिटी देता है। इसके अलावा आपको Vi के ऐप्स, जैसे म्यूजिक और टीवी शोज का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Read More- New Year Offer: नए साल में iPhone 14 पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Comments (0)