मेटा (फेसबुक) ने संध्या देवनाथन को इंडिया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। संध्या अजीत मोहन के स्थान पर नियुक्त हुई है। संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी और Dan Neary को रिपोर्ट करेंगी जो कि APAC के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट हैं। बता दें कि अजीत मोहन ने इसी महीने की शुरुआत में इस्तीफा दिया है। संध्या को गेमिंग का एक्सपर्ट माना जाता है और वे महिलाओं को गेमिंग इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन Snapchat से जुड़ने जा रहे हैं। मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। संध्या 2016 से फेसबुक के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कंपनी के कारोबार को सिंगापुर और वियतनाम में बढ़ाने में अहम जिम्मेदारी निभाई है। 2020 में संध्या देवनाथन ने APAC क्षेत्र के लिए गेमिंग का नेतृत्व किया। वह मेटा में Women@APAC की कार्यकारी प्रायोजक हैं।
ये भी पढ़े- गैस चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार का ठोस कदम, LPG सिलेंडर में होगा क्यूआर कोड
जानकारी के लिए बता दें कि मेटा ने हाल ही में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। छंटनी की जानकारी देते हुए मेटा के CEO और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि ये मेटा के इतिहास में सबसे कठिन बदलाव है।
Comments (0)