Google Chrome: नए साल की शुरूआत हो गई हैं, और इसी के साथ टेक्नोलॉजी में भी बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि Google इस साल अपने Chrome 110 (Google Chrome) को 7 फरवरी, 2023 को रिलीज करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही कंपनी क्रोम के पुराने वर्जन को खत्म कर देगा। Google ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, क्रोम 109 दो पुराने Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट करने वाले क्रोम का लास्ट वर्जन है।
15 जनवरी से नहीं करेगा सपोर्ट
आपको बता दें कि 15 जनवरी, 2023 से google, क्रोम के पुराने वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इसलिए क्रोम का नया वर्जन यानी क्रोम 110 क्रोम का पहला वर्जन होगा, जिसके लिए विंडोज 10 या बाद के वर्जन की आवश्यकता होगी। यूजर्स विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में क्रोम के पुराने वर्जन का यूज तो कर पाएगें, लेकिन इसमें आपको सुरक्षा सुधारों सहित कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा।
क्रोम को करना होगा अपग्रेड
टेक दिग्गज के अनुसार, क्रॉस-प्लेटफॉर्म वेब ब्राउजर क्रोम का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने सिस्टम को विंडोज 10 या 11 OS के साथ अपग्रेड करना होगा। भविष्य में क्रोम रिलीज हासिल करना जारी रखने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका डिवाइस विंडोज 10 या बाद के वर्जन पर चल रहा है।
Google ने पहले जुलाई, 2021 में अपडेटेड क्रोम 110 वर्जन को जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन एक महामारी के कारण कंपनी ने रिलीज को ड्रोप कर दिया। लेटेस्ट विंडोज ओएस के साथ वेब ब्राउजर को अपडेट करने से क्रोम द्वारा किए गए लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट और सुधार हासिल करने में मदद मिलेगी।
Read More- New Year Offer: नए साल में iPhone 14 पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Comments (0)