Tech: भारत में iPhone का अपना एक अलग क्रेज देखने को मिलता है। हजारों ऐसे लोग है जो आइफोन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर (iPhone14 New Colour) एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इसी सिससिले को जारी रखते हुए Apple ने अपने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए पीले रंग में लॉन्च किया है।
पिछले साल लॉन्च हुई थी iPhone 14 सीरीज
आपको बता दें कि Apple ने पिछले साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी ने नए कलर वेरिएंट में iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल की उपलब्धता की घोषणा की है। दोनों मॉडल अब पीले रंग में उपलब्ध हैं, जिसके बाद आप इन डिवाइस को कूल पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।
नहीं आया कोई नया अपडेट
कंपनी ने iPhone 14 लाइनअप (iPhone14 New Colour) में कोई अन्य अपडेट या संशोधन पेश नहीं किया। हाई-एंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डिवाइस को किसी भी नए कलर वेरिएंट के साथ अपडेट नहीं किया गया है। बता दें कि Apple ने एक साल पहले iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज में नए कलर वेरिएंट पेश किए थे और इससे एक साल पहले इसने iPhone 12 लाइनअप में एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा था।
ये है इन iPhone 14,और 14 Plus की कीमत
IPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल पहले पांच कलर ऑप्शन- ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और लाल में पेश किए गए थे और अब ये दोनो आईफोन येलो कलर में भी उपलब्ध हैं। बता दें कि फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन-128GB, 256GB और 512GB में आते हैं। भारत में, 128GB iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 Plusकी शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है।
ये है डिवाइस के स्पेशल फीचर्स
iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। बता दें कि iPhone 14 (iPhone14 New Colour) और 14 Plus, दोनों Apple के A15 बायोनिक चिपसेट और iOS 16 के साथ आते हैं। कैमरा की बात की जाए तो दोनों मॉडल डुअल रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करते हैं, जिसमें 12MP का वाइड-एंगल कैमरा शामिल और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इन मॉडलों में 12MP का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा भी है। यह दावा किया जाता है कि अल्ट्रा-वाइड कैमरा का लो-लाइट परफॉर्मेंस 2 गुना तक बेहतर हो गया है। वहीं ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा का परफॉर्मेंस भी 2 गुना और मुख्य कैमरा का 2.5 गुना बेहतर हो गया है। Apple का कहना है कि ट्रू टोन फ्लैश में भी सुधार किया गया है।
Read More- WhatsApp New Update: वॉट्सऐप जल्द ला रहा ये शानदार फीचर, एक साथ कई चैट कर सकेंगे ओपन
Comments (0)