Tech: आने वाला नया साल टेक की दूनिया में कई नये बदलाव लेकर आने वाला है। आपको बता दें कि भारत में कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। जो वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए फेमस है। नेटफ्लिक्स (Netflix) भी इनमें से एक है। नेटफ्लिक्स पर एक अकाउंट में कई लोग लॉगइन कर लेते है। जिससे कंपनी को काफी नुकसान होता है। लोग अपने अकाउंट का पासवर्ड कई लोगों से शेयर करते है। जिससे यूजर्स तो बढ़ते है लेकिन कस्टमर्स नहीं। इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनी पासवर्ड शेयरिंग की इस प्रथा को खत्म करने जा रही है।
आपको बता दें कि स्ट्रीमिंग दिग्गज 2023 में शुरू होने वाले पासवर्ड साझा करने पर नकेल कसने की योजना बना रही है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने माना है कि पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करना ग्राहकों के साथ ठीक नहीं होगा और कंपनी को बैकलैश से निपटाना पड़ सकता है। हालांकि स्ट्रीमिंग दिग्गज धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और अचानक ही इसे लागू नहीं किया जाएगा।
लंबे समय से बन रही थी योजना
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के बारे में सोच रहा था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कंपनी की योजनाओं में देरी हो गई, जिससे बहुत सारे नए ग्राहक भी आए, लेकिन अब जब गिरावट शुरू हो गई है, तो कंपनी ने शेयरिंग को खत्म करने और इसमें उपयोगकर्ता बढ़ाने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
ये प्लेटफॉर्म भी कर सकते है बदलाव
कंपनी ने अपने कॉम्पीटिटर अमेजन प्राइम वीडियो के समान पे-पर-व्यू टॉपिक जोड़ने पर भी विचार किया, ताकि यूजर दूसरों के साथ पासवर्ड शेयर करने से बचें, क्योंकि इससे उनके बिल बढ़ सकते हैं। लेकिन, विकास से परिचित लोगों का कहना है कि कंपनी ने इस विचार को रद्द करने का फैसला किया क्योंकि अधिकारियों ने सोचा कि यह सरलता को दूर करेगा।
नेटफ्लिक्स पर love is not shairing a password साल 2023 में स्ट्रीम होगा। यह कंपनी के लिए काफी बड़ा बदलाव है, क्योंकि एक समय ऐसा था जब कंपनी ने कहा था कि Love is shairing a password, लेकिन अब कंपनी पासवर्ड शेयर करने से खुश नहीं है, क्योंकि इसमें पैसा खर्च होता है। कंपनी ने बताया कि अगर यूएस और कनाडा के लगभग 30 मिलियन पासवर्ड शेयर करना बंद कर दें तो कंपनी लगभग 721 मिलियन डॉलर रेवेन्यू उत्पन्न कर सकता है । बता दें कि दुनिया भर में 100 मिलियन ऐसे यूजर्स हैं जो अपने खातों के लिए भुगतान नहीं करते हैं और अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से पासवर्ड उधार लेते हैं।
Read More- Google Update 2023: साल 2023 में टेक की दूनिया में होने जा रहें ये बड़े बदलाव
Comments (0)