Auto: अगर आप भी इन दिनों नई स्पोर्टी बाइक लेने का प्लान कर रहें है। तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि (Triumph Bike) Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी लॉन्चिंग भारत में मार्च 2023 में होगी। वहीं डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू की जा सकती है।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक में 765cc का इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। आइये जानते है इसके और भी फीचर्स के बारे में-
कितना है बुकिंग Amount
Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप अभी इसकी बुकिंग करना चाहते है, तो 50,000 रूपये में आप इसकी बुकिंग कर सकते है। आपको बता दें कि स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 9.15 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत 11.35 लाख रुपये है। वहीं, अपकमिंग मॉडल प्रीमियम पर कीमत आ सकती है।
Street Triple 765 के फीचर्स
नई स्ट्रीट ट्रिपल के लुक और डिजाइन को ज्यादा आक्रामक बनाया गया है। इनमें बग-आई वाले हेडलैम्प, नई छोटी फ्लाई स्क्रीन, शार्प दिखने वाले फ्रंट एंड और रिप्रोफाइल किए गए टैंक एक्सटेंशन को जोड़ा गया है। बाइक में नए 12mm चौड़े हैंडलबार और कमांडिंग riding position को भी शामिल किया गया है।
इंजन की जानकारी
Triumph स्ट्रीट बाइक एक नए जनरेशन की बाइक है, जिसमें 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही, यह मोटो2 रेस प्रोग्राम से भी लैस है। इसका इंजन 128bhp की पॉवर जनरेट करना है, जो पहले मॉडल की तुलना में 6bhp अधिक है, इसका पीक टॉर्क आउटपुट 80Nm है। वहीं, सस्पेंशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
तीन मॉडल किये पेश
ट्रायम्फ ने हाल ही में तीन नए मॉडल्स को पेश किया है। इसमें R, RS और Moto2 शामिल हैं। इसके मोटो 2 लिमिटेड एडिशन की केवल 765 यूनिट्स बाइक को दुनियाभर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि आर और आरएस मॉडल की बिक्री भारत में की जाएगी। Moto2 वेरिएंट कार्बन फाइबर से बना है और इसका बॉडीवर्क अधिक शानदार है। वहीं, R, RS और Moto2 वेरिएंट अलग-अलग कलर्स में आएंगे।
Read More-Ducati DesertX: Ducati की premium bike DesertX हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Comments (0)