Motorola Watch 100: भारत में मोटोरोला ब्रांड यूज करने वाले हजारों लोग है। कंपनी की कई स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच बाजार में मौजुद है। नए साल में सब कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, या कुछ नया प्लान पेश करते है ऐसे ही अब मोटोरोला कंपनी अपने यूजर्स को नई सुविधा देने वाला है। कंपनी अपनी मोटो वॉच 100 (Motorola Watch 100) में आईफोन म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा जोड़ने जा रहा है। जो यूजर्स को अब बजट-केंद्रित स्मार्टवॉच के कई अपडेट के तहत अपने म्यूजिक प्लेबैक को मैनेज करने देगा।
दिसंबर 2021 में हुई थी लॉन्च
बता दें कि Moto Watch 100 को शुरुआत में दिसंबर 2021 में बजट-केंद्रित स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च किया गया था। बता दें कि यह म्यूजिक ऐप iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट सभी में शामिल है। इसे ऐपल यूजर्स के उपयोग के लिए संगत बनाता है।
ये है फीचर्स
न्यू मोटो वॉच 100 में आपातकालीन अलर्ट के साथ-साथ हार्ट रेट की मॉनिटरिंग, SO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन अलर्ट और दैनिक अपडेट शामिल होंगे। मोटो वॉच 100 का उपयोग परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए किया जा सकता है, जैसे कि वे जो अकेले रहते हैं और उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है।
इसमें परिवार-शेयरिंग सॉफ्टवेयर भी है, जो परिवार के हेल्थ मैनेजमेंट का ध्यान रखता है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य रियल टाइम में घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ट्रैक और कम्युनिकेट कर सकें।
ये है कीमत
रिपोर्ट के अनुसार मोटो वॉच 100 की कीमत 99.99 डॉलर यानी 8274 रुपये है। यह वॉच 28 खेल मोड, Google Fit और Strava इंटीग्रेटेड और फिटनेस टार्गेट के साथ आता है। इस वॉच में बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है, जो 60 मिनट के चार्ज के बाद भी घड़ी को दोबारा चार्ज करने से पहले दो हफ्ते तक चलने में सक्षम बनाती है।
Read More- New Year 2023: नए साल में शुरु हो रही 5G सेवा, Use करने से पहले जानें क्या है कीमत
Comments (0)