Tech: दुनिया भर में टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में गिना जाने वाला ट्विटर (Twitter Blue) अपने यूजर्स के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। कंपनी जल्द ही ब्लू चेक-मार्क वेरिफिकेशन की पुरानी व्यवस्था से वेरिफाई हुए अकाउंट से ब्लू टिक हटाने वाली है।
कंपनी ने शुक्रवार को की घोषणा
सोशल मीडिया कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 1 अप्रैल से वह यूजर अकाउंट से लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम और पहले से मिले वेरिफिकेशन चेकमार्क हटाना शुरू कर देगी। यह केवल भुगतान किए गए ग्राहकों और अनुमोदित संगठनों के सदस्यों के लोगों के पास रहेगा।
ट्वीटर पर ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी ने एक ट्वीट (Twitter Blue) में कहा कि 1 अप्रैल को, हम अपने लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना शुरू करेंगे और लेगेसी वेरिफिकेशन चेकमार्क को भी हटा देंगे। ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क रखने के लिए, यूजर ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं और संगठन सत्यापित संगठनों के लिए साइन अप कर सकते हैं।
हर महीने देने होगे इतने रूपए
वेब के माध्यम से 8 डॉलर/माह यानी लगभग 650 रुपये और इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11डॉलर/माह यानी लगभग 904 रुपये की लागत का भुगतान करके आप ट्विटर ब्लू पा सकते हैं।इससे पहले गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि ट्विटर ब्लू अब दुनिया भर में उपलब्ध है।
तीन तरह के होंगे चेकमार्क
ट्विटर (Twitter Blue) ने कुछ महीने पहले एक गोल्ड बैज और ग्रे चेक-मार्क दिया था, जो क्रमशः सस्थानों और खास लोगें के लिए पेश किया गया था। बता दे कि ट्विटर ने 2009 में वेरिफाइड अकाउंट की सुविधा शुरू की थी ताकि यूजर्स को मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों और ब्रांडों, समाचार संगठनों और "सार्वजनिक हित" के अन्य अकाउंट के वास्तविक होने की पहचान करने में मदद मिल सके।
2022 में साल के अंत में मस्क ने की थी ये घोषणा
ये घोषणा एलन मस्क ने पहले ही की थी, जब उन्होंने पिछले साल के अंत में ट्विटर की बागडोर संभाली। उन्होंने पदभार लेने के तुरंत बाद ट्विटर की वेरिफिकेशन की पुरानी प्रणाली को ‘भ्रष्ट’ बताया। उन्होंने नवंबर में ट्वीट किया था कि बहुत सारे भ्रष्ट लेगेसी ब्लू 'वेरिफिकेशन' चेकमार्क मौजूद हैं, इसलिए आने वाले महीनों में लेगेसी ब्लू को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि एक यूजर्स के सवाल पूछने पर ये जवाब दिया गया ।
Read More- OpenAI ने पेश किया Microsoft Bing के लिए ये शानदार टूल, अब शब्दों से बना सकते है मनचाही तस्वीर
Comments (0)