Tech: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Bing) अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन बिंग को बेहतर बनाने के लगातार प्रयासों में है। कंपनी ने नए बिंग में यूजर्स के लिए एक खास टूल जोड़ा है। यह टूल 'Bing Image Creator' है। इस टूल को ओपनएआई ने पेश किया है। इस फीचर को कंपनी ने बिंग और अपने वेब ब्राउजर एज प्रीव्यू के लिए पेश किया है।
OpenAI के इस एडवांस वर्जन ने किया पेश
बिंग इमेज क्रिएटर की मदद से बिंग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स मात्र कुछ शब्दों से मनचाही पिक्चर पा सकेंगे। इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को केवल इमेज के लिए डिस्क्रिप्शन के तौर पर कुछ शब्दों को टाइप करना होगा। शब्दों को सर्च बॉक्स में टाइप करने के बाद इमेज क्रिएटर टूल शब्दों के आधार पर एक इमेज को तैयार कर देगा। यह फीचर ओपनएआई के एडवांस वर्जन DALL-E model द्वारा पेश किया गया है।
बिंग चैट में जोड़ा गया है इमेज क्रिएटर का ऑप्शन
बिंग इमेज क्रिएटर (Microsoft Bing) का ऑप्शन बिंग चैट में जोड़ दिया गया है। यही नहीं, इस नए टूल का इस्तेमाल बिंग प्रीव्यू यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसके अलावा नए टूल को माइक्रोसॉफ्ट एज के लिए भी पेश कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट एज के साइडबार में इमेज क्रिएटर आइकन के रूप में इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में देगा सेवा
माइक्रोसॉफ्ट के डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने कहना है कि बहुत जल्द इमेज क्रिएटर को माइक्रोसॉफ्ट एज में नए बिंग बटन की मदद से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। एज के प्रीव्यू वर्जन में चैट मोड में नए बिंग बटन की व्यवस्था होगी।
अब बना सकते है अपनी मनपसंद तस्वीर
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Bing) ने कहा है कि इमेज के लिए डिस्क्रिप्शन,लोकेशन, एक्टिविटी जैसी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आर्ट स्टाइल को चुना जा सकेगा। ऐसा करते ही यूजर के लिए अपने मन पसंद की इमेज टूल की मदद से पाना संभव हो जाएगा।
ये फीचर्स भी जल्द होंगे लॉन्च
मालूम हो कि नए इमेज जेनेरेटर के साथ ही बिंग में दो नए सर्च फीचर विजुअल स्टोरीज और नॉलेज कार्ड्स 2.0 को लाए जाने की खबरे हैं। यूजर्स द्वारा विजुअल सर्च एक्सपीरियंस की मांग को देखते हुए कंपनी द्वारा इन दो फीचर्स को लाया जा रहा है।
Read More- Microsoft अपने विंडोज यूजर्स के लिए ला रहा ये New Feature, और बेहतर होगा एक्सपीरियंस
Comments (0)