New Delhi: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (India Digital Summit 2023) की ओर से डिवाइस, कनेक्टिविटी और साक्षरता पर गौर करते हुए एक परामर्श पत्र लाया जाएगा। ट्राई के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने कहा है कि इस मुद्दे पर परामर्श पत्र आने वाले महीनों में जारी होने की उम्मीद है।
दरअसल आज राजधानी दिल्ली में 'इंडिया डिजिटल समिट' (India Digital Summit 2023) का 17वां एडिशन कार्यक्रम हो रहा है। यह कार्यक्रम 'द ललित' होटल में आयोजित किया गया है।
भारत का सबसे पुराना डिजिटल कॉन्फ्रेंस
इंडिया डिजिटल समिट' दो दिवसीय आयोजन है। आज कार्यक्रम का पहला दिन है। मालूम हो कि 'इंडिया डिजिटल समिट' (India Digital Summit 2023) भारत का सबसे बड़ा और पुराना डिजिटल कॉन्फ्रेंस है। इस डिजिटल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा 500 से अधिक ब्रांड्स और 3000 से अधिक प्रतिनिधी बने हैं।
अध्यक्ष पीडी वाघेला भी हुए शामिल
आईडीएस 2023 को संबोधित करने वाले वक्ताओं में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष पीडी वाघेला भी शामिल हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए, वाघेला ने कहा कि "हम व्यापक रूप से संबोधित करने और देश में डिजिटल समावेशन को और मजबूत करने के लिए एक परामर्श पत्र के साथ आने की योजना बना रहे हैं।"
8 चुनौतियों का किया जिक्र
ट्राई के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने 8 चुनौतियों का भी जिक्र किया है। इन चुनौतियों में डिजिटल गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का पुनरुद्धार, अभिसरण से उत्पन्न होने वाली चुनौतियां, तकनीकी व्यवधानों के कारण निवेश चक्र में कमी, और प्रौद्योगिकी को नीति निर्माण के मूल में रखना शामिल है। उन्होंने कहा कि डिजिटल गति में तेजी के लिए इन आठ चुनौतियों से निपटना जरूरी है।
क्या है इंडिया डिजिटल समिट का उद्देश्य
दरअसल इस डिजिटल कॉन्प्रेंस का उद्देश्य देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने से जुड़े मुद्दों पर विचार- विमर्श करना है। कार्यक्रम में फिनटेक, ई-कॉमर्स और डी2सी, मनोरंजन, हेल्थटेक जैसे सेक्टर पर भी विचार- विमर्श किया जाएगा। इस डिजिटल समिट का आयोजन मेसेजबर्ड के सहयोग से इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है।
Read More- Meta: अब Facebook और Instagram के ब्लू टिक के लिए भी देने होंगे पैसे, जानें क्या रहेगी कीमत
Comments (0)