ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने ColorOS 13 Update जारी करने की घोषणा की है। ये अपडेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। पर अभी कंपनी नए अपडेट को रोलआउट करने के प्रॉसेस में है, इसलिए फिलहाल ये अपग्रेड केवल ओप्पो के चुनिंदा मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। Oppo F19, Oppo F19s, Oppo A77s, Oppo A74 और Oppo A95 में Android 13-आधारित ColorOS 13 Update उपलब्ध है।
नए अपडेट की खासियत (ColorOS 13 Update)
इस नए अपडेट के जरिए यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किए गए हैं। जैसे कलर डिजाइन, बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, होम स्क्रीन मैनेजमेंट और साथ ही कुछ नए फंक्शन भी ऐड किए गए हैं।
नया अपडेट डाउनलोड करने से पहले करें ये काम
ओप्पो की ओर से यूजर्स को नए अपडेट (ColorOS 13 Update) को डाउनलोड करने से पहले जरूरी डेटा का बैकअप रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कहा गया है कि अपडेट को डाउनलोड करने के बाद स्मार्टफोन पर हीटिंग, लैंगिग और बैटरी खत्म होने की परेशानी आ सकती है। इसलिए स्मार्टफोन को अपडेट करने के दौरान इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है। कम्युनिटी पेज के जरिए ओप्पो ने सलाह दी है कि अपडेट के बाद फोन को पूरा चार्ज कर सकते हैं। कुछ दिनों में फोन सामान्य रूप से काम करने लगेगा।
Volvo ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, XC40, XC60, S90 और XC90 के बढ़ गए दाम
Comments (0)