Tech: भारत में वॉट्सऐप के कई यूजर है, आज हर दूसरा व्यक्ति इस ऐप को यूज करता है। यह मेटा का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। वॉट्सऐप भी अपने यूजर के बेहतरीन (WhatsApp New Feature) एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर अपडेट करता रहता है। मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप जल्द एक नया फीचर रोल आउट करने जा रहा है। इससे कई यूजर की परेशानी कम हो जाएगी।
अनजान सेंडर का नाम जान पाएंगे
अक्सर जब वॉट्सऐप यूजर (WhatsApp New Feature) किसी बड़े ग्रुप का हिस्सा होता है तो हर पार्टिसिपेंट जान-पहचान का नहीं होता। हालांकि, साथ काम करते हुए भी कई बार कुछ पार्टिसिपेंट यूजर के लिए अनजान ही बने रहते हैं। इसी कड़ी में परेशानी तब होती है, जब वॉट्सऐप ग्रुप में किसी पार्टिसिपेंट का मैसेज यूजर को आता है और यूजर इस सोच में पड़ जाता है कि आखिर सेंडर का नाम क्या है। अगर आपके साथ भी यही समस्या होती है, तो ये आपके लिए खुश खबर है। ये नया फीचर इसी समस्या को दूर करने के लिए बनाया गया है।
ऐसे काम करेगा ये नयी फीचर
दरअसल WAbetainfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट करने की तैयारियों में है। इस फीचर की मदद से जब भी किसी यूजर को किसी ग्रुप का हिस्सा होते ही ग्रुप के ही किसी पार्टिसिपेंट का मैसेज आएगा, तो उसकी पहचान करना आसान होगा।
फोन नंबर की जगह दिखेगा नाम
नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर को चैट लिस्ट में सेंडर के फोन नंबर की जगह उसका नाम डिस्प्ले होता नजर आएगा। यानी किसी एक ही ग्रुप का हिस्सा होने पर भी यह जरूरी नहीं होगा कि वॉट्सऐप यूजर हर पार्टिसिपेंट का नंबर सेव कर रखे।
इस केस में नहीं करेगा काम
हालांकि, रिपोर्ट में साफ किया गया है कि किसी अनजान ग्रुप पार्टिसिपेंट का नंबर केवल ग्रुप की चैट लिस्ट पर मैसेज आने पर ही देखा जा सकेगा। अगर ग्रुप पार्टिसिपेंट वॉट्सऐप यूजर को पर्सनल मैसेज करता है तो उस केस में फीचर काम नहीं करेगा।
बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ ये फीचर
माना जा रहा है कि नया फीचर ग्रुप पार्टिसिपेंट लिस्ट में भी फोन नंबर की जगह नाम को डिस्प्ले कर सकता है। फिलहाल नए अपडेट को वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए WhatsApp 2.23.5.12 वर्जन में रोल आउट किया गया है।
जबकि आईओएस बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर iOS 23.5.0.73 अपडेट में पेश किया गया है। बहुत जल्द नया फीचर वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए भी पेश होगा।
Read More- WhatsApp New Update: वॉट्सएप लाया ये नया शानदार अपडेट, 21 नई इमोजी जोड़ी गई
Comments (0)