Tech: आजकल सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) है। गूगल हमेशा अपने बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म YouTube में नए-नए फीचर्स जोड़कर इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है। ऐसे ही कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए अपने Google for India कार्यक्रम में YouTube के एक नए फीचर की घोषणा की है। इस नए फीचर से YouTube पर अब किसी वीडियो के खास सीन को सर्च कर के देखा जा सकेगा। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं।
चल रही टेस्टिंग
इस नए फीचर से YouTube पर सर्च कर यूजर्स किसी भी वीडियो के अंदर का कोई खास सीन, पल, स्थान (location) या किसी चीज़ को देखने की Facility मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स का काफी समय बचेगा जिससे अब कुछ भी सर्च करने में पूरा वीडियो नहीं देखना पड़ेगा। इसके साथ ही ना ही वीडियो को बार के जरिये आगे- पीछे करना पड़ेगा। वो जो भी सर्च करेंगे उन्हें तुरंत वही मिल जाएगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जिसके बाद फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मल्टीसर्च फीचर करेगा पेश
आपको बता दें कि गूगल एक मल्टीसर्च फीचर को भी पेश करने की योजना बना रहा है। इस फीचर में यूजर्स को फोटो या स्क्रीनशॉट लेने और अपनी क्वेरी (Query) में टेक्स्ट डालने का ऑप्शन मिलेगा। इससे सर्चिंग और भी आसान हो जाएगी। इससे कंपनी सर्च को और आसान बनाने का प्रयास करने जा रही है। इसके साथ ही अपनी घोषणा में Google ने यह भी बताया कि यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगी।
Read More- Flipkart sale 2022: शुरू हुई फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल! mobiles पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Comments (0)