ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार बड़े फैसले लेते जा रहे है। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए फीस तय कर दी है। मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर दी है। एलन मस्क ने ट्वीट में कर कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के तौर पर देनी होगी। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट रूप से बताया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। एलन मस्क ने ये भी बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे। ट्विटर ब्लू सब्क्रिप्शन के तहत यूजर को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी, एलन मस्क के अनुसार इस फीचर के चलते स्पैम और स्कैम पर लगाम लग सकेगी। इसके अलावा यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकेंगे।
पूरी दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता
आपको बता दें कि ट्विटर पहले वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेवे वाले थे। लेकिन इतनी फीस सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया। इसके बाद शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है। पूरी दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है। भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में 24 मिलियन से भी ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैं।
ये भी पढ़े- आज हो सकती है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, चुनाव आयोग कर सकता है ऐलान
ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी वो फ्री में पढ़ सकेंगे
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले कम ऐड्स देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकेंगे। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के चलते ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।
Comments (0)