ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क अब टेक जाइंट Apple से भिड़ गए हैं। एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद टेक वर्ल्ड में उथल-पुथल मच गई हैं। मस्क ने ऐप स्टोर पर परमिशन और कड़े कंट्रोल को लेकर Apple की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर) को ऐप स्टोर से हटाने की धमकी भी दी है।
एक ट्वीट में मस्क ने लिखा कि Apple की तरफ से भी अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी गई है, लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है ये नहीं बताया गया। एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट का नियंत्रण संभालने के बाद से ही ट्विटर को नया रूप देने की कोशिश की है।
हानिकारक या अपमानजनक कंटेंट को मॉडरेट करने के लिए Apple और Google दोनों को अपने ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग सेवाओं की जरुरत है। खुद को "फ्री स्पीच" का समर्थन बताते हुए मस्क का मानना है कि कानून के दायरे में रहकर हर तरह के कंटेंट को ट्विटर पर अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि उन्होंने "भाषण की स्वतंत्रता पर ट्विटर फाइलें" प्रकाशित करने की योजना बनाई है, लेकिन ये नहीं बताया कि लोगों के साथ शेयर करने के लिए उनके पास ऐसा कौन सा डेटा है।
ये भी पढ़े- रवीना टंडन को जंगल सफारी में फोटो और वीडियोग्राफी करना पड़ा मंहगा, प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही वो ट्विटर में काफी बदलाव कर चुके है। ट्विटर पर पूरा कंट्रोल लेने के बाद से मस्क ने बड़े पैमाने पर छंटनी की और पहली बार ट्विटर पर पेड सर्विस शुरू की।
Comments (0)